Bollywood : उर्फी जावेद ने उड़ाई नेटिजन्स की नींद, अतरंगी कपड़े पहनने के लिए मांगी माफी | Nation One
Bollywood : टीवी शो से लेकर ओटीटी बिग बॉस से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस हर दिन नए-नए डिजाइन के कपड़े पहने लोगों को चौंका देती हैं।
इतना ही नहीं अपने अतरंगी फैशन और कपड़ों के अंदाज को लेकर सोशस मीडिया पर काफी ट्रोल भी होती रहती हैं। हालांकि सेलेब्स को इनका स्टाइल खूब पसंद आता है, लेकिन अब उर्फी ने माफीनामा पोस्ट कर लोगों से बदलने का प्रॉमिस किया है। इसे पढ़कर हर कई हैरान रह गया है।
उर्फी ने ट्वीट कर लिखा, मैं जो पहनती हूं उससे भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती हूं। अब से आप बदली हुई उर्फी को देखेंगे। बदले हुए कपड़ों के साथ। माफी। उर्फी के ट्वीट पर यूजर्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें हुआ क्या है।
Bollywood : लोगों ने ऐसे दी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा, कल एक अप्रैल है इसीलिए लोगों को अप्रैल फूल बना रही है।
दूसरे यूजर ने लिखा, रमजान का असर इस पर भी पड़ रहा है।
तीसरे यूजर ने लिखा, जरूर अपने नए कपड़ों का प्रमोशन कर रही हैं।
चौथे यूजर ने लिखा, ये बदल गई मुझे यकीन नहीं हो रहा है।
Bollywood : माफीनामा देख फैंस का चकरा गया सिर
उर्फी जावेद का यह माफीनामा देखकर फैंस का सिर चकरा गया है। कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि उर्फी ऐसा कह रही हैं। खैर इसके पीछ की सच्चाई क्या है ये तो उर्फी ही जानती हैं।
हाल ही में उर्फी के फैशन की करीना ने तारीफ की थी। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान करीना ने कहा कि मेरे में उर्फी जावेद जितनी हिम्मत नहीं है। वो लड़की सच में बहुत बहादुर है। वो अपने हिसाब से लुक्स कैरी करती है।
लोग उर्फी जावेद को देखना पसंद करते है। फैशन में अपने बोलने और एक्सप्रेस करने की आजादी मिलती है। मुझे लगता है कि उर्फी जावेद का कॉन्फिडेंस कमाल का है।
उर्फी जावेद की तारीफ करते हुए करीना कपूर ने कहा, वो अपने हर एक लुक में काफी कूल लगती है। उर्फी जावेद का जो मन करता है वो वैसी ड्रेस पहनती है। फैशन इसी का तो नाम है। जो भी पहनो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पहनो। मैं उर्फी जावेद के कॉन्फिडेंस की दाद देती हूं।
Also Read : Urfi Javed के साथ कैब ड्राइवर ने कर दी ऐसी हरकत, एक्ट्रेस बोलीं- प्लीज कुछ कीजिए | Nation One