Bollywood : सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल होंगे ये मेहमान, जानें हर अपडेट | Nation One

Bollywood : फैंस का फेवरेट बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी अपनी शादी की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। कपल 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाला है और आज से इनके प्रीवेडिंग फंक्शन भी शुरू हो रहे हैं।

ऐसे में सिद्धार्थ की होने वाली दुल्हनिया कियारा अडवाणी जैसलमेर के लिए निकल गई हैं, जिन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान अभिनेत्री ने मीडिया की ओर मुस्कराते हुए पोज भी दिया। कियारा के चेहरे पर शादी की खुशी साफ दिखाई दे रही है।

Bollywood : शादी की जगह की पुष्टि

सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करने जा रहे हैं। एक पैपराजी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए पैलेस के सोशल मीडिया अकाऊंट ने गुरूवार को शादी की जगह की पुष्टि की कर दी थी।

वहीं, वेडिंग फंक्शन में परिवार के अलावा शाहिद कपूर उनकी पत्नी मीरा राजपूत, करण जौहर और मनीष मल्होत्रा सहित लगभग 100 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है।

Bollywood : आज से सभी फंक्शन शुरू

इसके अलावा शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा के दो रिसेप्शन होने की भी खबरें सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि एक रिसेप्शन दिल्ली में और दूसरा मुंबई में होगा।

शादी के दिन ही कपल अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेगा। वहीं आज से सभी फंक्शन भी शुरू हो जाएँगे। पहले आज मेंहदी सेरेमनी होगी और उसके बाद शाम को संगीत होगा।

बता दें फिल्म शेरशाह से ही फैंस इन दोनों की जोड़ी के कायल हो गए थे. दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद थी।

Also Read : Bollywood : दीपिका ही ‘बेशरम रंग’ जैसे गाने कर सकती हैं, शाहरुख खान ने क्यों कही ये बात | Nation One