बॉलीवुड के महानायक जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग के लिए आएंगें उत्तराखंड, यहां होगी शूटिंग
देहरादून: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी अब उत्तराखंड की हसीन वादियां लुभाने लगी है। वही इसी के चलते बॉलीवुड के महानायक जल्द ही उत्तराखंड में 38 दिन तक शूटिंग करने के लिए आने वाले है। जिससे वो पूरे एक महीने से भी ज्यादा उत्तराखंड की हसीन वादियों का लुफ्त उठाएंगें। वही उनके उत्तराखंड आने की खबर से ही उनके फैंस के चेहरे पर खुशी है। इसी कड़ी में अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ‘महान रू द ग्रेट मैन’ की शूटिंग के लिए दून पहुंची टीम ने रविवार को कई जगहों की लोकेशन तलाश की।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी, सीएम रावत ने अधिकारियों को दिए ये दिशा-निर्देश
बता दें कि अमिताभ की तमिल फिल्म का नाम पहले ‘उयारनधा मनिधन’ रखने की चर्चा थी। वहीं अब लोकेशन तलाशने आई टीम ने नए नाम का खुलासा कर दिया है। हालांकि अभी इस नाम पर भी अंतिम मुहर नहीं लगी है। वही पर्पल बुल एंटरटेनमेंट की तकनीकी और प्रोडक्शन टीम ने उनकी आने वाली फिल्म ‘महान’ की शूटिंग के लिए देहरादून और अन्य जिलों में सर्वेक्षण किया। निर्माता प्रकाश भट्ट ने मालदेवता, रानीपोखरी, कैंप्टीफॉल, थानो और मसूरी सहित कई जगहों का सर्वे किया। हाल ही में इस फिल्म को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने से भी मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।