![Bollywood News: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘Hiramandi’ में नजर आएगी यह Evergreen Actress, जानिए फिल्म की कहानी | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2022/06/अमृत-विचार-3-11.jpg)
Bollywood News: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘Hiramandi’ में नजर आएगी यह Evergreen Actress, जानिए फिल्म की कहानी | Nation One
Bollywood News: फिल्मकार संजय लीला भंसाली एक से एक मूवी बनाते है। वहीं इसी बीच उनकी नई फिल्म भी सुर्खियों मे आ गई है।
![](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2022/06/canva-photo-editor-12.jpg)
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा भंसाली की फिल्म ‘हीरामंडी’ में काम करती नजर आ सकती हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर निर्देशित की जाएगी। कर रहे हैं।
![](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2022/06/hj-1655187500.jpg)
चर्चा है कि फिल्म ‘हीरामंडी’ में रेखा को कास्ट किया गया है और उनका रोल काफी महत्वपूर्ण है।
Bollywood News: रेखा के रोल को स्पेशली लिखा गया
जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘हीरामंडी’ में रेखा के रोल को स्पेशली लिखा गया है। साथ ही बताया गया है कि रेखा काफी समय से संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती थी । तो दूसरी ओर भंसाली भी रेखा के काम को अपने पर्दे पर उतारना चाहते हैं।
इसे भी पढे़ – Brahmastra से Mouni Roy का दमदार Look देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, इस अंदाज में करण जौहर ने किया शेयर | Nation One
दरअसल भंसाली शुरुआत से ही फिल्म ‘हीरामंडी’ में रेखा को स्पेशल कैरेक्टर में देखना चाहते हैं। फिल्म की कास्ट में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला और ऋचा चड्ढा भी नजर आ सकती हैं।
क्या होगी फिल्म की कहानी
फिल्म ‘हीरामंडी’ की कहानी हिंदुस्तान और पाकिस्तान के विभाजन के दौरान वैश्याओं की जिंदगी पर होगी। हालांकि ये बहुत ही पुराना प्रोजेक्ट है और वह इसे पिछले 12 सालों से बनाने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म में एक साथ काफी चीजें देखने को मिलेंगी । प्यार, विश्वासघात, उत्तराधिकार और राजनीति सब इस मूवी का हिस्सा है।
![](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2022/06/a7b4a554-df8c-4ef6-ae6a-9a6253425861_Sanjay-Leela-Bhansali-and-Rekha.jpg)