Bollywood : Adil Durrani को जेल से बाहर लाना चाहती है Rakhi, घर बसाने को लेकर कही ये बात | Nation One
Bollywood : बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत के अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत ने बीते साल 2022 के आखिर में पति आदिल दुर्रानी संग निकाह का ऐलान किया था।
हालांकि राखी के जीवन में शायद पति सुख है ही नहीं। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राखी सावंत एक नहीं दो नहीं बल्कि 3 शादियां कर चुकी है लेकिन उनकी एक भी शादी सफल नहीं रही।
Bollywood : रेप, मारपीट और चोरी का लगाया आरोप
बीते साल 2022 के आखिर में एक्ट्रेस ने आदिल दुर्रानी संग निकाह की बात सार्वजनिक की तो लगा कि एक्ट्रेस की जिंदगी में खुशियां आएंगी लेकिन कुछ महीनों में ही राखी सावंत का बसा-बसाया घर रेत की तरह बिखर गया।
रेप, मारपीट और चोरी के आरोप लगाकर राखी सावंत ने अपने शौहर आदिल दुर्रानी को जेल भेज दिया है। राखी सावंत का कहना था कि आदिल उनके साथ निकाह करने के बावजूद दूसरी लड़कियों संग रिलेशनशिप में था और सभी का इस्तेमाल कर रहा था।
आदिल को जेल में भेजे हुए काफी वक्त हो चुका है ऐसे में अब राखी सावंत का मूड भी बदलता हुआ नजर आ रहा है। बता दें, जब मारपीट और चोरी का आरोप लगाते हुए राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी को जेल भेजा था तो उस वक्त एक्ट्रेस यही मांग कर रही थी कि उनका शौहर कभी बाहर न आए।
जेल में उसे उसके किए गए कर्मों की सजा मिले लेकिन अब राखी सावंत का मन बदला हुआ सा लग रहा है। राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो ये कहती हुई नजर आ रही है कि आदिल को रमजान से पहले जमानत मिल जाए।
Bollywood : आदिल पर कभी भरोसा नहीं करेंगी राखी
वीडियो में राखी सावंत कह रही है कि कुछ समय में रमजान का पाक महीना आ रहा है। ये महीना माफ करने का होता है। मैं (राखी सावंत) आदिल को माफ तो नहीं कर सकती पर हां ये कहना चाहूंगी की रमजान से पहले वो बाहर जमानत पर आ सके।
राखी सावंत, आदिल दुर्रानी संग घर बसाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहती है कि वो अब आदिल पर कभी भी भरोसा नहीं करेंगी। आदिल ने जो धोखा उन्हें दिया है वो उसके लिए कभी माफी नहीं दे सकती।
राखी ने कहा कि मैं बस आदिल ये यही कहना चाहूंगी कि तुम्हें जिसके साथ रहना है रहो, जिससे शादी करनी है करो लेकिन जेल से बाहर आने के बाद किसी की जिंदगी बर्बाद मत करना। मेरी जिंदगी को जैसे बर्बाद किया है मैं नहीं चाहती किसी और लड़की के साथ वैसा हो। मैं अपनी जिंदगी अब अकेले अपने दम पर गुजारूंगी।
आगे राखी ने कहा कि मैं बस आदिल ये यही कहना चाहूंगी कि तुम्हें जिसके साथ रहना है रहो, जिससे शादी करनी है करो लेकिन जेल से बाहर आने के बाद किसी की जिंदगी बर्बाद मत करना। मेरी जिंदगी को जैसे बर्बाद किया है मैं नहीं चाहती किसी और लड़की के साथ वैसा हो। मैं अपनी जिंदगी अब अकेले अपने दम पर गुजारूंगी।