नई दिल्ली: कंगना रनौत को अकसर काफी गंभीर अंदाज में ही देखा गया है, और जब भी वे कुछ कहती हैं तो वह भी विषय आधारित है। लेकिन कंगना रनौत इन दिनों सातवें आसमान पर हैं क्योंकि उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। ‘मणिकर्णिका’ में कंगना रनौत की एक्टिंग को पसंद किया गया और फिल्म का डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया है। इस तरह ‘मणिकर्णिका’ के सक्सेस को इंजॉय करना तो बनता ही है। कंगना रनौत के कुछ डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं जो उनकी ‘मणिकर्णिका’ की सक्सेस पार्टी के हैं,
यह भी पढ़ें: सीएम रावत ने किया “युवा उत्तराखण्ड-उद्यमिता एवं स्वरोजगार की ओर” कार्यक्रम का शुभारम्भ
कंगना रनौत के इस डांस वीडियो को उनकी बहन रंगोल चंदेल ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है। कंगना रनौत इस वीडियो में अपनी सुपरहिट फिल्म ‘क्वीन (Queen)’ के सॉन्ग ‘मैंने होंठों से लगाई तो हंगामा हो गया’ पर डांस कर ही हैं। जिसके बाद यह वीडियों अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
#KanganaRanaut & @anky1912 set the dancefloor on fire with some #Dankila at the #ManikarnikaSuccessParty #AnkitaLokhande pic.twitter.com/qeGWsWd6VF
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 4, 2019