Bollywood : दीपिका ही ‘बेशरम रंग’ जैसे गाने कर सकती हैं, शाहरुख खान ने क्यों कही ये बात | Nation One

Bollywood : ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के धमाकेदार रोमांस ने इसे विवादों में डाल दिया। दीपिका की भगवा बिकनी ने कई लोगों को नाराज कर दिया और फिल्म के रिलीज को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किए।

कुछ बदलाव के बाद फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में लगने वाली है। इस बीच शाहरुख खान ने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण परफॉर्मेंस की सराहना की है।

Bollywood : SRK ने दीपिका पादुकोण की तारीफ में पढ़े कसीदे

अदाकारा के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा,’बेशर्म रंग जैसे गाने के सीक्वेंस को करने के लिए आपको दीपिका के कद के किसी व्यक्ति की आवश्यकता है।

ऐसा कोई जो एक्शन सीन करने में सहज हो, जहां वो एक लड़के को लेकर जाती हैं उसे पीटती है। इस तरह के एक्शन सीन करना काफी मुश्किल होता है। दीपिका ही सिर्फ इसतरह के गाने कर सकीत हैं। । इस एक्शन फिल्म में हीरोइन का कैरेक्टर काफी मजबूत है।’

Bollywood : एक्शन हीरो बनने आया था बन गया रोमांटिक हीरो

शाहरुख खान ने ‘पठान’ में अपनी भूमिका के बारे में बोलते हुए कहा कि मैं 32 साल पहले एक एक्शन हीरो बनने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में आया था, लेकिन मैंने अपने बोट को मिस कर दिया और रोमांटिक हीरो बन गया। मैं हमेशा एक्शन हीरो बनना चाहता हूं।’

एसआरके ने यह भी साफ कर दिया कि उन्हें डीडीएलजे से प्यार है राहुल और राज दोनों कैरेक्टर से प्यार करता हूं, लेकिन मुझे हमेशा लगता था कि मैं एक एक्शन हीरो हूं। इसलिए पठान मेरे लिए मेरा सपना सच होने जैसा है।

Bollywood : इन तीन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख खान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘पठान’ दीपिका पादुकोण शाहरुख और जॉन अब्राहम से ज्यादा एक्शन करती दिखाई देंगी। वो इस मूवी में अबतक की सबसे ग्लैमरस रोल में दिखाई देने वाली हैं। पठान से किंग खान 4 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं।

साल 2018 में ‘जीरो’  में वो आखिरी बार दिखे थे। फिल्म फ्लॉप रही थी। इस साल शाहरुख खान पठान के साथ जवान और डंकी में भी दिखाई देंगे। शाहरुख के फैंस में उन्हें पर्दे पर देखने की बेताबी बढ़ती जा रही है।

Also Read : Bollywood : उर्फी जावेद ने भी पहनी भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस, लोगों का फूटा गुस्सा | Nation One