Bollywood News: जब Sanjay Dutt ने खोला अपनी इस गंदी आदत का राज, उड़ गए होश | Nation One
Bollywood News: जैसे की हम जानते हैं कि आजकल संजय दत्त KGF 2 मे अपने रोल की वजह से काफी ट्रेंड कर रहे है। लोगो ने उनके रोल को पसंद किया है। जिस वजह से अभिनेता संजय दत्त खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
बता दें कि अभिनेता फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं जो अभिनेता यश के अपोजिट नज़र आए हैं।
वहीं फिल्म में संजय के अभिनय से फैंस बहुत खुश नजर आ रहे हैं। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक बातें शेयर की हैं। जिसमे उन्होने एक ऐसा किस्सा भी शेयर किया जिस्से वह काफी परेशान रह चुके है।
Bollywood News: अभिनेता ने अपने पुराने दिनों को किया याद
जी हां, YouTuber रणवीर इलाहाबादिया के साथ बातचीत में अभिनेता ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा की वो उनके जीवन के सबसे कठिन वक्त थे जब उन्हें 10 साल तक पता ही नही लग रहा था की चल क्या रहा है।
साथ ही बताया कि उस समय ड्रग्स लेना बहुत कूल माना जाता था लेकिन कब उन्हें इस चीज की लत लग गई पता ही नहीं लगा।
इसे भी पढ़े – Nita Ambani Gold Car: नीता अंबानी के पास है सोने की ये खास कार, कीमत जान कर उड जायेंगे होश | Nation One
दरअसल जब संजय दत्त को नशे की लत लग गई तो उन्होंने 2साल नशा मुक्ति केंद्र में बिताया था। जहां उनका जीवन बहुत मुश्किल से बिता।
फिर उन्होने बताया कि जब मैं वापस आया तो लोग मुझे चरसी कहते थे। और मैंने सोचा, गलत है ये। यह बात सड़क पर चल रहे लोग कह रहे हैं। कुछ करना पड़ेगा।
इसलिए मैंने वर्कआउट करना शुरू कर दिया। मैं इसे तोड़ना चाहता था। चरसी से मैं स्वैग और ‘क्या बॉडी है’ वाला लड़का बन गया पता ही नही चला।