Bollywood News : अभिनेता सलमान खान को इंडस्ट्री में लोग दबंग खान कहकर बुलाते हैं उसके पीछे सलमान का बिंदास अंदाज हैं। लोग सलमान के सेंस ऑफ ह्यूमर की खूब तारीफ करते हैं।
बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर सलमान की एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें वे लोगों के बाल काटते नज़र आ रहे हैं। सलमान का यूं बाल कटता देख लोग उनकी जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

Bollywood News : बाल काटने के बदले पैसे
दरअसल ये वीडियो साल 2014 की एक चैरिटी इवेंट की हैं जिसमें सलमान अपने फैंस के बाल काट रहे थे चुकी सलमान को बाल काटना नही आता था इस वजह उन्होंने काटते काटते उस शख्स को गंजा कर दिया जिसके बाद वीडियो में दिख रहे लोग जोर से हंसने लगते हैं।
आगे वीडियो में सलमान उस शख्स से बाल काटने के बदले पैसे मांगते हैं जिसपर वो शख्स 100 रूपय निकालकर देता हैं। बता दें इस इवेंट में जमा किए गए पैसे गरीबों में बाटा जाने वाला था।

Bollywood News : बीइंग ह्यूमन गरीबों के लिए बड़े लंबे समय से काम कर रहा
पुरानी वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कुछ फैंस सलमान की तारीफ कर रहे थे तो कुछ कहने लगे अच्छी फिल्में ना मिलने की वजह से ये अब इस तरीके के काम करने लगे हैं।
बता दें सलमान को चैरिटी इवेंट्स में काम करना खूब पसंद हैं वे अक्सर गरीबों के लिए काम करते हुए पाए जाते हैं। उनकी संस्था बीइंग ह्यूमन गरीबों के लिए बड़े लंबे समय से काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें : UP News : यूपी के इन शहरों में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला | Nation One