Bollywood News : रियलिटी शो ने बदली इन दो कंटेस्टेंट की किस्मत | Nation One
Bollywood News : जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी ने हाल ही में ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में बतौर गेस्ट जज एंट्री ली।
इस एपिसोड में उन्होंने काफी मस्ती की और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस शो में एक खास बात यह हुई कि इसमें दो कंटेस्टेंट्स को अब बॉलीवुड में एंट्री मिल गई है।
Bollywood News : इस फिल्म में हुई एंट्री
रोहित शेट्टी पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ के टाइटल सॉन्ग में बादशाह के साथ सहयोग करने के लिए कंटेस्टेंट्स दिव्यांश और मनुराज को साइन किया है। वह शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं।
Bollywood News : इस गानों से बदली दोनों की किस्मत
इन दोनों कंटेस्टेंट ने ‘ये मेरा दिल यार का दीवाना’, ‘गोलमाल’ और ‘आंख मारे’ गानों परफॉर्म किया था। दिव्यांश और मनुराज के इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद, न केवल रोहित शेट्टी, बल्कि जज किरण खेर भी दोनों से प्रभावित हुई है।
उन्होंने कहा कि तुम लोगों ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि मैं दो मिनट के बाद ही सुनहरा बजर देना चाहती थी! मैं उठना और नृत्य करना चाहती थी, मैं वहां आकर आपके साथ रॉक करना चाहती थी! यह शानदार था। जज शिल्पा शेट्टी ने भी दोनों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह एक जादुई टीम है।
Bollywood News : शिल्पा ने मारी थी रोहित को बॉटल
बीते दिन शो का एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां शिल्पा शेट्टी ने खुद को इग्नोर पाकर रोहित शेट्टी की हाथ पर कांच की बॉटल तोड़ दी थी। इस वीडियो को खुद शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर किया था।
यह भी पढ़ें : Political News : काउंटिंग से पहले BJP में बेचैनी, नेताओं की दिल्ली दौड़ | Nation One