Bollywood News: अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की इस मूवी को आज पूरे हुए 10 साल, कुछ ऐसा बोल पढ़े एक्टर की हो गई आखें नंम । Nation One

Bollywood news

Bollywood news: दिग्गज स्टार अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की लव केमिस्ट्री को आज बॉलीवुड के पर्दे पर उतरे पूरे 10 साल हो चुके है ।

बता दें कि, अर्जुन कपूर काफी महनती एक्टरों में से एक है । देखा जाए तो वे फिटनैस के मामले में भी काफी जुनूनी है । हाल ही में उन्होनें 15 महीनों में 50 किलो वजन घटाया है और अपने इस फिटनेस फ्रीक लुक को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर फैन्स के होश उड़ा दिए है ।

इसे भी पढ़े – Entertainment News: महरून ड्रेस पहनकर Tejasswi Prakash ने बिखेरे हुस्न के जलवे, ग्लैमरस लुक पर फिदा हुए फैंस | Nation One

साथ ही फिटनेस प्रेमियों के लिए मिसाल भी कायम की है । अब अगर बात करें सुपर स्टार परिणीति चोपड़ा की तो ये भी फैन्स के दिल जीतने में कम नहीं है ।

बता दें, इस भागती दौड़ती जिंदगी में समय इतनी तेजी से निकलता जा रहा है कि, लोगों के पास फुरसत के पल तक नहीं है ।

ऐसे में जब आपकी जिंदगी के किसी खास पल को बीते हुए काफी समय हो जाता है, तो यादों के पन्ने को पलटकर देखना काफी भावुक होता है ।

झलके एक्टर के असली जज़्बात

बता दें, अर्जुन कपूर के जीवन में भी ऐसा ही पल आया है, जिसे लेकर वो भावुक होते देखे गए हैं । हालांकि, वो इस बात से खुश भी हैं कि उनका हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक पूरा हो गया है।

Bollywood News: जाने क्यों दोनों की लक्की फिल्म है ये ?

फिल्म ‘इशकजादे’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले अर्जुन कपूर तो फिल्म इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरे होने की खुशी मना ही रहे है, ऐसे में फैंस भी थोड़े इमोशनल होते नजर आए हैं क्योंकि अर्जुन और परिणीति की डेब्यू फिल्म इशकजादे को भी 10 साल का समय बीत गया है ।

 बता दें, दोनों ने ही इस फिल्म के साथ अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी । दोनों का मानना हैं कि इसी फिल्म से उन्हें ‘रातोंरात पहचान और प्रसिद्धि’ मिली ।

इसे भी पढ़े – Chardham Yatra: मुख्यमंत्री धामी ने यात्रियों के आवागमन के लिए जारी किए नए निर्देश, इन मंत्रियों को दी ये जिम्मेदारी | Nation One

अब इस खास मौके पर अर्जुन ने माना कि सिनेमा में उनका सफर काफी सीखने वाला रहा है और वो अपने करियर के अगले दशक में केवल दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करना चाहते हैं ।

एक्टर ने शेयर की फिल्म से जुड़ी कुछ अनदेखी तस्वीरें

बता दें, अर्जुन ने इस दिन पर ‘इशकजादे’ से कुछ अनदेखी BTS तस्वीरें साझा की हैं, जिसके साथ उन्होंने लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा ।

इसमें वो कहते हैं कि, मेरे जीवन के हर सेकंड में हिंदी सिनेमा में जीने और सांस लेने के 10 साल। मुझे #Ishaqzaade देने के लिए आदि सर, @yrf और मेरे निर्देशक #HabibFaisal का वास्तव में ऋणी हूं – एक ऐसी फिल्म जिसने मेरे हिंदी फिल्म हीरो बनने के सपने को पूरी तरह से चार्ज कर दिया!

सबसे अद्भुत पहले सह-कलाकार होने के लिए @parineetichopra को बहुत-बहुत धन्यवाद। अंतिम लेकिन कम से कम, यशराज फिल्म्स के लिए ऑडिशन खोजने और मेरी मदद करने के लिए @shanoosarmarahihai का भी आभारी हूं ।’