![Bollywood : दर्द से चिल्लाती आलिया पर Ex-गर्लफ्रेंड कैटरीना को नहीं आया तरस, करवाती रहीं ये काम | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2022/07/dp-2-5-850x560.jpg)
Bollywood : दर्द से चिल्लाती आलिया पर Ex-गर्लफ्रेंड कैटरीना को नहीं आया तरस, करवाती रहीं ये काम | Nation One
Bollywood : आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी की खबर को लेकर खासा सुर्खियों में छाई हुई है। हालांकि यह बात अलग है कि प्रेगनेंसी के दौरान भी आलिया भट्ट अपने हॉलीवुड डेब्यू पर खास फोकस करती दिख रही है।
यही वजह है कि वह इन दिनों लंदन में है और अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रही है। वहीं अब इस बीच आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड और उनकी बेस्ट फ्रेंड कैटरीना कैफ की नजर आ रही है, जो कि बड़े सख्त रवैये के साथ आलिया भट्ट से ये काम कराती नजर आ रही हैं।
Bollywood : आलिया के साथ सख्त हुई कैटरीना कैफ
दरअसल ये वायरल वीडियो नया नहीं पुराना है। इसमें रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड और आलिया भट्ट की बेस्टफ्रेंड कैटरीना कैफ उनके साथ वर्कआउट करती नजर आ रही है।
आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ की फ्रेंडशिप की तस्वीरें तो कई बार पैपराजी के कैमरा में कैद होती नजर आती ही रहती है। दोनों को कई बार कई मौकों पर एक साथ सपोर्ट भी किया जाता है, लेकिन इस बीच जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कैटरीना कैफ आलिया पर सख्ती बरतती नजर आ रही है।
Bollywood : जिम में आलिया और कैटरीना साथ बहा रही पसीना
यह वीडियो एक जिम वर्कआउट का है, जिसमें कैटरीना-आलिया पर वर्कआउट के लिए सख्ती करती दिख रही है। वीडियो में आलिया और कैटरीना एक साथ नजर आ रहे हैं। आलिया इस दौरान भार उठाकर सिटअप्स करती दिख रही है।
इतना ही नहीं वीडियो में कैटरीना पीछे से आलिया के स्टिअप्स को गिन रही है और उन्हें और ज्यादा वर्कआउट करने को कह रही है इस दौरान आलिया भट्ट दर्द के मारे कराहती नजर आ रही है, लेकिन कैटरीना गिनती करने से रुकती नहीं दिख रही।
Bollywood : आजकल कहा है आलियां भट्ट
आलिया भट्ट और कैटरीना के वर्कआउट का यह वीडियो नया नहीं बल्कि पुराना है। इस वीडियो में आलिया और कैटरीना की फ्रेंडशिप को साफ देखा जा सकता है।
ऐसे में बात अगर आलिया भट्ट की निजी जिंदगी की करें तो बता दे आलिया भट्ट ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वह जल्द ही मां बनने वाली है, जिसके बाद से उनके कुछ फैन जहां उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ ने शादी के 2 महीने बाद उनकी प्रेगनेंसी को लेकर सवाल भी किए हैं।
Also Read : Corona New Variant in India : देश में मिला कोरोना का नया BA 2.75 वैरिएंट, WHO ने कही ये बात | Nation One