ड्रग्स मामले पर बालीवुड दो धड़ों में बंटा, जया के समर्थन में हेमा भी आईं | Nation One
मुंबई: अभिनेता और गोऱखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन द्वारा बालीवुड के ड्रग कनेक्शन का मुद्दा संसद में उठाने के बाद से यह मामला गर्मा गया है और इसे लेकर बालीवुड दो धड़ों में बंट गया है. एक ओर सांसद के समर्थन में कई लोग हैं तो दूसरी ओर जया के समर्थन में भी फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग उतर आए हैं.
बॉलीवुड में परिवारवाद और सुशांत सिंह राजपूत के मुद्दे पर कंगना के अलावा खुलकर बोलने वाले दूसरे अभिनेता रणवीर शौरी ने फिर ट्वीट कर फिल्म इंडस्ट्री को आड़े हाथ लिया है. कहा है कि बॉलीवुड में वो लोग जो किसी काम के नहीं हैं, उनके बचाव में फिर से कई लोग उतर गए हैं लेकिन, ये बचाव करने वाले लोग या तो सिर्फ बॉलीवुड के गेटकीपर हैं या फिर किसी के तलवे चाट रहे हैं.
रणवीर का यह बयान अभिनेत्री और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन के बयान के बाद आया है. जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में उन लोगों की जमकर आलोचना की, जिन्होंने बॉलीवुड के खिलाफ बोला है. रणवीर ने ट्वीट किया, ”जो लोग बॉलीवुड के गोबर (MUCK) के बचाव में उतरे हैं या तो वो गेटकीपर हैं या फिर किसी की चाटुकारिता में लगे हैं.
रणवीर ने जया बच्चन के लिए कहा, अगर आपको किसी का बोलना पसंद नहीं आता है तो आप भी अपनी अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर चुपचाप उनके समर्थन में लग जाइए. क्या आपको समझ में नहीं आ रहा है ये सारा क्या खेल चल रहा है.’
राज्यसभा जीरो आवर में बॉलीवुड की हो रही आलोचना पर जया बच्चन ने कहा था कि बॉलीवुड की छवि को जानकर खराब करने की कोशिश की जा रही है. जया बच्चन ने बिना नाम लिए बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन पर भी निशाना साधा था. कहा था, मैं बहुत शर्मिंदा हुई थी.कल हमारे एक सांसद ने संसद में फिल्म जगत के खिलाफ बोला है, जो खुद इसी इंडस्ट्री से हैं. ये शर्म की बात है, ‘जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं.’ गलत बात है, इंडस्ट्री को सरकार का समर्थन करना चाहिए.
वहीं, अब अब कंगना ने जया बच्चन के इस कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया, थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं.”
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में हंगामा मचा हुआ है। हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन का खुलासा किया। लेकिन अब बॉलीवुड का ये बवाल संसद तक पहुंच गया है। सोमवार के दिन बीजेपी सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन का मुद्दा संसद में उठाया। तो समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने संसद में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन का पुरजोर तरीके से जवाब दिया। इस दौरान जया बच्चन ने रवि किशन पर निशाना साधते हुए कहा कि बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों को उस थाली में छेद नहीं करना चाहिए, जिससे उनका पेट भरता है। वहीं, अब जया बच्चन के सपोर्ट में कई बॉलीवुड सेलेब्स उतरे है।
अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपने ट्वीट में जया बच्चन की खुलकर तारीफ की. कहा कि मैं बड़ी होकर इनकी तरह ही बनना चाहती हूं. वहीं, सोनम कपूर की तरह अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी जया बच्चन के बयान पर समहति जताई. उन्होंने अपने एक इटंरव्यू में कहा कि सिर्फ बॉलीवुड की ही बात क्यों हो रही है. कई इंडस्ट्री में ऐसा होता है. हमारी इंडस्ट्री में भी हो रहा होगा लेकिन, इसका मतलब ये तो नहीं कि पूरी इंडस्ट्री खराब है. जिस तरह बॉलीवुड को निशाना बनाया जा रहा है, वो गलत है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. सोनम कपूर और हेमा मालिनी से पहले जया बच्चन को अनुभव सिन्हा, फरहान अख्तर, तापसी पन्नू जैस सेलेब्स सपोर्ट कर चुके हैं.