Bollywood : Ranveer singh के बाद Urfi Javed की तारीफ में उतरी मसाबा गुप्ता, दिया बड़ा बयान | Nation One
Bollywood : टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा उर्फी जावेद हमेशा अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी- कभी इनके अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर ट्रोल भी होना पड़ता है, लेकिन इस बार उर्फी जावेद की जमकर तारीफ हो रही है।
पहले ऊर्फी जावेद की तारीफ बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह ने की थी अब की बार ऑफिस जाने की तारीफ फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता ने जमकर तारीफ की है।
मसाबा गुप्ता ने ऊर्फी जावेद को लेकर कहा कि उनकी आउटफिट के पीछे जो सोचेगा काबिले तारीफ है। दरअसल मसाबा गुप्ता इन दिनों मसाबा-मसाबा सीजन 2 को प्रमोट कर रही हैं जो कि एक वेब श्रृंखला है। ऊर्फी जावेद का आउटफिट मसाबा गुप्ता को काफी पसंद आया है।
Bollywood : उर्फी जावेद की मसाबा गुप्ता ने की जमकर तारीफ
फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने ऊर्फी जावेद की तारीफ करते हुए कहा है कि,” मैं आगे से सीखना चाहती हूं मुझे लगता है कि वह बहुत तुम मेहनत कर रही हैं वास्तव में हर दिन अपने आउटफिट पर कड़ी मेहनत कर रही है। मैं उर्फी जावेद की पसंद को 10 से 10 परसेंट रेटिंग दूंगी। हर एक आउटफिट के पीछे एक विचार होता है इसके पीछे एक विचार ही है कि वह अपनी तस्वीरें कहां ले जाना चाहती हैं।”
मसाबा गुप्ता ने कहा कि,” लोग सोचते हैं कि कंटेंट बन्ना ड्रेस अप करना और फोटोज खिंचवाने जैसा काम बहुत आसान होता है। जिसको लगता है कि लुक्स बनाना बेहद आसान होता है तो 3 दिन के लिए जींस पहने और बाहर जाए तुम्हारा सफाया हो जाएगा और उर्फी जावेद तो हर दिन ऐसा करती हैं।”
Bollywood : रणवीर सिंह ने भी की थी जमकर तारीफ
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह को भी उर्फी जावेद का आउटफिट काफी पसंद आता है। अभी हाल ही में रणवीर सिंह ने कॉफी विद करण सीजन में ऊर्फी जावेद की जमकर तारीफ की थी। जब करण जौहर ने रणबीर से पूछा ,”किसका दु: स्वप्न एक पोशाक को बहुत जल्दी दोहराना होगा”?
इसका जवाब देते हुए रणवीर सिंह कहते हैं कि उर्फी जावेद करण ने फिर से कहा,” क्यों वह नए कट में हैं” इसके बाद रणवीर ने कहा,” हां क्योंकि वो एक फैशन आइकन है।”
आपको बता दें उर्फी जावेद टीवी के कैसी मशहूर अदाकारा जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं सबसे ज़्यादा वह अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। क्योंकि ऊर्फी जावेद हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा पहन लेती हैं। जो चर्चा में आ जाता है कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जा चुका है।