
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस…जब उन्हें प्यार में मिला धोखा तो तलाकशुदा से रचाई शादी…
ग्लैमर की दुनिया वालों की लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं होती और खासकर प्यार के मामले में। कभी कभी तो प्यार किसी और से लेकिन शादी किसी और से भी हो जाती है।
आएये जानते है ऐसी कई एक्ट्रेसेज के बारे में जिन्होंने तलाकशुदा मर्दों को अपना पार्टनर चुना…
करीना कपूर: एक समय था जब शाहिद और करीना की जोड़ी की सब तारीफ किया करते थे। लेकिन शाहिद को डेट करने के बाद करीना ने सैफ अली खान से शादी कर ली। करीना से पहले सैफ ने अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी की थी और शादी के 13 साल बाद उनका तलाक हो गया था। सैफ और अमृता के दो बच्चें भी है।
विद्या बालन: विद्या बालन ने 2012 में एक निजी समारोह में यूटीवी के सीईओ सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी। सिद्धार्थ का दो बार तलाक हो चुका है। सिद्धार्थ से शादी करने से पहले विद्या को शाहिद कपूर से जोड़ा गया था।
रवीना टंडन: रवीना टंडन को अक्षय कुमार के साथ जोड़ा गया था, लेकिन साल 2002 में रवीना टंडन ने फिल्म वितरक अनिल थडानी के साथ शादी की जो तलाकशुदा रह चुके हैं। रवीना के अनिल के साथ दो बच्चे भी हैं।
रानी मुखर्जी: रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा के डेटिंग की खबरें कई बार सुर्खियों में रही , लेकिन कभी इनकी पुष्टी नहीं हुई। आखिरकार सभी खबरों पर विराम लगाते हुए आदित्य और रानी इटली में शादी के बंधन में बंध गए। आदित्य ने रानी से पहले अपने बचपन के प्यार पायल खन्ना से शादी की थी। शादी के 8 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था।
शिल्पा शेट्टी: शिल्पा शेट्टी ने लोनावला में राज कुंद्रा से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने 2 साल तक एक दूसरें को डेट किया था। राज की पहली पत्नी का नाम कविता था। कहा ये भी जाता है कि राज ने कविता को डाइवोर्स इसलिए दिया था क्योंकि वो शिल्पा से प्यार करने लगे थे। वहीं राज और शिल्पा अब एक खुशहाल शादीशुदा जोड़े हैं और उनका एक बेटा है।