बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर पर किया सुसाइड | Nation One
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में सुसाइड कर लिया है. इस घटना के सामने आने के बाद पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया है.
सुशांत सिंह ने आत्महत्या क्यों की है अभी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि बीते 10 जून को सुशांत सिंह राजपूत की भूतपूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी थी.
इस घटना के महज चंद दिनों बाद ही सुशांत ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया. मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सुशांत बीते छह महीने से डिप्रेशन में चल रहे थे. शनिवार की रात को कुछ दोस्त भी उनसे मिलने उनके घर आए थे.
जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत के नौकर ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सुशांत सिंह राजपूत ने बीते दिनों इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी पोस्ट में अपनी मां को याद किया था. इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक्स मैनेजर दिशा के सुसाइड पर बहुत ही मार्मिक अपडेट किया था. सुशांत सिंह निजी जीवन में भी बेहद संवेदनशील शख्स थे.