Bollywood : Salman Khan की Kabhi Eid Kabhi Diwali से बाहर हुए Aayush Sharma! मतभेद बनी वजह | Nation One

Bollywood

Bollywood : सलमान खान की फिल्म ”कभी ईद कभी दीवाली” बनने से पहले ही सुर्खियों में है। इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म में सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा भी नजर आने वाले थे। लेकिन अब उन्होंने फिल्म छोड़ दी है।

जी हां, आयुष शर्मा ने ”कभी ईद कभी दीवाली” फिल्म को छोड़ दिया है। उनकी फिल्म छोड़ने की वजह डायरेक्टर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर फरहाद सामजी संग उनके क्रिएटिव डिफरेंस हो गए थे।

मामला बढ़ने पर सलमान खान इस मामले में पड़े। उन्होंने डायरेक्टर फरहाद और आयुष के बीच बात सुलझाने की कोशिश की। लेकिन दोनों के बीच मदभेद बढ़ने की वजह से बात नही बनी।

Bollywood : सलमान खान के साथ उनकी दूसरी फिल्म

मालूम हो कि अगर आयुष इस फिल्म को नही छोड़ते तो वे सलमान के भाई का किरदार निभाते हुए दिखते। इसके अलावा उनकी सलमान खान के साथ ये उनकी दूसरी फिल्म होती। इससे पहले दोनों ही फिल्म ”अंतिम द फाइनल ट्रुथ” में नजर आ चुके है।

बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, शहनाज गिल और तेलुगू अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग मुंबई के विले पार्ले सेट पर शुरू हुई है।

फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। यह फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होगी। जिसका मतलब है कि फैंस इस साल के अंत और नए साल की शुरूआत सलमान की फिल्म के साथ धमाकेदार अंदाज में करेंगे।

Also Read : Uttarakhand News : अगर आपके घर में है ये चीजें… तो आपको फ्री राशन नहीं देगी उत्तराखंड सरकार | Nation One