हरिद्वार: निकाय चुनाव के लिए प्रात: 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। जिसके चलते मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाओं की भीड़ लगी हुई है। वही नगर निकाय चुनाव के दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने बाबा रामदेव महिला महाविद्यालय सती कुंड कनखल डिग्री कॉलेज पहुंचे इस दौरान उनके साथ आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे। दोनों ने अपने समर्थित प्रत्याशी के सपोर्ट में वोट डाला।
इस दौरान बाबा रामदेव ने सभी प्रदेशवासियों से आज के दिन बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर वोट का काफी ज्यादा महत्व होता है। इसलिए हर मतादाता को अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
बता दें कि आज राज्य के कुल 92 निकायों में से 84 पर चुनाव हो रहे हैं। सभी जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। लेकिन काशीपुर के वार्ड नंबर 31 में दो घंटे के लिए मतदान चुनाव चिन्ह के बदलने की वजह से रुका रहा। प्रदेशभर के मतदान केंद्रों में मतदाताओं का तांता लगा हुआ है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार सांसद निशंक, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, कांग्रेस देहरादून मेयर प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल, बीजेपी देहरादून मेयर प्रत्याशी सुनील गामा समेत कई दिग्गजों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।