निकाय चुनाव परिणाम: देहरादून से भाजपा के खाते में पार्षद की दो सीट

पुरोला नगर पंचायत UPDATEवार्ड नंबर 1 : भुवनेश उनियाल (निर्दलीय )वार्ड नंबर 2 : सुषमा चौहान (निर्दलीय )वार्ड नंबर 3 : धनवीरी देवी (निर्दलीय )वार्ड नंबर

देहरादून से पार्षद की दो सीट बीजेपी के खाते में। वार्ड नम्बर 76 से श्रद्धा सेठी, वार्ड नम्बर 91 से सुखबीर बुटोला, रेस्ट कैम्प वार्ड 80 से अंजलि सिंघल और वार्ड 2 से सुनिता शर्मा ने जीत की दर्ज।

देहरादून में वार्ड संख्या 16 से कांग्रेस के डॉ विजेंद्र पाल जीते। लगातार चौथी बार पार्षद बनने सर्मथकों में उत्साह। देवप्रयाग में वार्ड 2 सभासद पद पर टॉस से हुआ फैसला। संगीता देवी जीती। सुनीता टॉस में हारी। दोनों को 148 वोट पड़े थे।