कुएं से निकाले गए दो युवकों के शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
रामपुर के पटवाई थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव में 1 दिन से लापता चल रहे दो युवकों का शव आज गांव के ही एक कुंए से निकाले गए। परिजनों ने युवकों की हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के 4 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
गांव के ही एक शख्स राजपाल के अनुसार देर शाम गांव में भीड़ उमड़ने लगी जिसमें पता लगाने पर उसे ज्ञात हुआ कि पास के ही गांव के 2 लोगों का शव गांव से लगे कुएं में मिले हैं। जिसके बाद उनके परिवार वाले आए और फिर पुलिस ने आकर दोनों की बॉडी को निकलवाया।
इस मामले में एसपी रामपुर संतोष कुमार मिश्रा ने बताया थाना पटवाई क्षेत्र के बकैनिया गांव में खेतों के पास में एक कुएं में जिसमें 7-8 फीट पानी होना प्रतीत हो रहा है
उसमें से दो युवकों की बॉडी निकाली गई है घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है पुलिस टीम लगा दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।