जमीनी विवाद को लेकर दो भाईयों में हुआ खूनी संघर्ष, बचाव करने पहुंचे पिता की मौत
मेरठ: मेरठ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां गुरुवार की सुबह दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़ें मे बचाव करने पहुंचे पिता की मौत हो गई। वहीं दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुशकिल से मामले को सुलझाया। जिसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती की प्रदेशवासियों को दी बधाई
जानकारी के मुताबिक किठौर थानाक्षेत्र के कस्बा शाहजहांपुर निवासी दो भाइयों में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। गुरुवार सुबह भी दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई।वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे पिता के सिर में डंडा लगने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।