जमीन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत
रिपोर्ट: सुधीर नामदेव
सहारनपुर: सहारनपुर के बड़गांव थानाक्षेत्र के गांव सांतवखेड़ी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें सागर(25) की मौत हो गई, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मात्र पांच सौ गज जमीन के बंटवारे को लेकर…
ग्राम सांवतखेड़ी निवासी ओमवीर औ ऋषि में पुश्तैनी चौपाल की मात्र पांच सौ गज जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा था। यह मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है, लेकिन दोनों को ही कोर्ट का फैसला आने तक इंतजार नहीं हुआ। एक ही खानदान के दोनों लोग एक दूसरे से न सिर्फ रंजिश रखने लगे बल्कि खून खराबे तक पहुंच गए।
शनिवार दोपहर में एक बार फिर दोनों पक्षों में झगड़ा…
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। पुलिस ने मामूली मामला मानकर दोनों ओर से एनसीआर दर्ज कर ली थी, लेकिन शनिवार दोपहर में एक बार फिर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचने को लेकर दोनों पक्षों में आक्रोश भरा हुआ था। शाम को जब दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आए तो आक्रोश बाहर आ गया। पहले मारपीट हुई, फिर पत्थर चले और फिर बंदूकें, तमंचे निकल आए। देखते ही देखते गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव गूंज उठा। एक के बाद एक करके लोग जमीन पर गिरने लगे तो अफरा तफरी मच गई। अस्पताल तक पहुंचने से पहले ही सागर मौत की नींद सो चुका था। दोनों ओर से जैसे ही फायरिंग शुरू हुई तो पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया।
ये भी पढ़ें:रक्षा मंत्री ने कहा भारत का आह्वान, आतंकवाद को हराने के लिए एससीओ सदस्य देश मिलकर करें काम