JNU में हुआ खूनी संघर्ष, जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान जमकर चले लाठी- डंडे | Nation One
JNU : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय का नाम एक बार सुर्खियों में छाया हुआ है। बीती रात यूनिवर्सिटी कैंपस में कुछ छात्रों ने बवाल कर दिया। इस दौरा जमकर तोड़भोड़ और मारपीट हुई। जिसमें कई स्टूडेंट्स घायल हुए हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, गुरुवार को जनरल बॉडी मीटिंग चल रही थी। इस दौरान कथित तौर पर स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज में चुनाव समिति के सदस्यों के चयन को लेकर विवाद खड़ा हो गया और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और वाम समर्थित समूहों के सदस्यों के बीच झड़प शुरू हो गई।
देखते ही देखते झड़प खूनी संघर्ष का रूप ले ली। जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं। जिनका सफदरजंग अस्पताल में इलाज जारी है।
JNU : रात भर चले लाठी-दंडे
सामने आई जानकारी के मुताबिक, पूरी रात JNU कैंपस में छात्रों के बीच लाठी-दंडे और लात-घूंसे चलते रहे। दोनों स्टूडेंट्स विंग ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है।
वाम समूह समर्थित छात्र इस पूरे मामले को एबीवीपी की गुंडागर्दी बता रहे हैं तो वहीं ABVP इसे कैंपस में नक्सली हमला करार दिया है।
JNU : साइकिल से छात्रों पर वार
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स छात्रों को डंडे से पीट रहा है। वहीं एक अन्य वीडियो में एक शख्स छात्रों पर साइकिल फेंकता नजर आ रहा है।
घटना के अन्य कथित वीडियो में एक समूह लोगों को पीटते हुए देखा जा सकता है, जबकि विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की।
Also Read : JNU में फिर बवाल, दीवारों पर लिखा- ब्राह्मणों भारत छोड़ो, VC ने गंभीरता से लिया मामला | Nation One