केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट को भाकियू अंबावत के कार्यकर्त्ताओं ने दिखाए काले झंडे | Nation One

केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट को काले झंडे दिखाने के आरोप में भारतीय किसान यूनियन अंबात के 15 कार्यकर्त्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और रोशनाबाद के लिए रवाना कर दिया है।

वहीं, दूसरी ओर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा काले झंडे दिखाने का प्रयास किया गया था लेकिन पुलिस ने मंडी गेट को बंद कर दिया। जिस के बाद किसान मंडी की दीवारों पर खड़े हुये और काले झंडे दिखाते रहे।

बीजेपी द्वारा आयोजित आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर नारसन बार्डर पर भाजपा की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए थे।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट रामपुर तिराहा पर राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने के बाद वहां रवाना हुए। इस बीच भाकियू अंबावत के कार्यकर्त्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाना शुरु किये। वहीं, किसान मोर्चा भी दीवारों पर चढ़कर काले झंडे दिखाते रहे।

इससे पहले आशीर्वाद रैली को काले झंडे दिखाने के लिए विभिन्न स्थानों पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कार्यकर्ता एकत्र हुए। नारसन में जहां भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता एकत्र हुए। वही, रुड़की के बेल्डा गांव में उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले भी कार्यकर्ता जुटे थे।