पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को यहां दिखाए काले झंडे, जमकर हुआ विरोध | Nation One
डोईवाला : आज सोमवार को डोईवाला शुगर मिल में गन्ने के पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर डोईवाला से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी वहां पहुंचे लेकिन वहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।
बता दें कि शुगर मिल गेट पर किसानों ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को काले झंडे दिखाए और उनका विरोध किया। पुलिस ने सभी विरोधियों को पकड़ा और उनको समझाया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।
आपको बता दें कि पेराई सत्र 2021-22 की शुरुआत के दौरान किसानों ने प्रदर्शन का एलान किया था। किसान संयुक्त मोर्चा डोईवाला की ओर से नवीनतम गन्ना मूल्य घोषित किए बिना पेराई सत्र की शुरुआत करने पर नाराजगी व्यक्त की गई।
संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार से लगातार 450 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने के समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार ने अभी तक किसानों की मांग पर कोई सुनवाई नहीं की है।
उन्होंने कहा कि साथ ही पेराई सत्र की शुरुआत बिना गन्ने का नवीनतम मूल्य घोषित किए बिना की जा रही है, जिसका किसान विरोध करता है। पेराई सत्र की शुरुआत का बहिष्कार करते हुए किसानों ने शुगर मिल गेट पर धरना प्रदर्शन किया।