Bku Panchayat : किसान नेता Rakesh Tikait के गांव में हुई आपातकालीन पंचायत, उठी Z श्रेणी सुरक्षा देने की मांग | Nation One
Bku Panchayat : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के ऊपर बेंगलुरु में काली स्याही फेंके जाने के मामले में उनके पैतृक गांव सिसौली में पंचायत हुई। इस पंचायत में मांग रखी गई कि राकेश टिकैत को Z श्रेणी की सुरक्षा देनी चाहिए।
इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग है। पंचायत में यह भी ऐलान किया है कि भाकियू इस घटना के विरोध में सभी जनपदों में विरोध प्रदर्शन करेंगे और जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि हम केवल किसानों से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं। हम ऐसा मुद्दा नहीं उठा रहे, जो कि देश या सरकार के खिलाफ हो। उन्होंने कहा कि कल बेंगलुरु में राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी है, वो लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है।
Bku Panchayat : आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
उन्होंने कहा कि हमारे यहां भी सभ्य आदमी आते हैं। झारखंड में, असम में और छत्तीसगढ़ में किस तरह के मामले हो रहे हैं। यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा पर नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने जो कार्रवाई की, वो ठीक की। वहां की सरकार को भी ऐसे ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी।
उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत किसान आंदोलन की वजह से पूरे देश में जाने जाते हैं। कई लोगों से उनकी जान को खतरा है। सरकार पर जिम्मेदारी है कि उनकी हिफाजत करे और Z श्रेणी की सुरक्षा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाकियू सभी जनपदों में प्रदर्शन करेगी और अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे।
Also Read : Champawat : सीएम धामी और पत्नी गीता धामी ने किया अपने मत का प्रयोग | Nation One