BJP महिला नेता पर करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार | Nation One
राजधानी देहरादून में सत्ता की आड़ में दबंगई देखने को मिल रही है। बता दें कि बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव रीना गोयल पर करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी कब्जाने का आरोप है।
वहीं मामला सामने आने के बाद क्लेमनटाउन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रीना गोयल और उनके बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि आरोप है कि बीजेपी नेता रीना गोयल ने देवेंद्र मित्तल और उनकी पत्नी सुशीला मित्तल की कोरोना संक्रमण से मौत होने के बाद उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी पर कब्जा कर किया। मामले में मृतक सुशीला के भाई सुरेश महाजन जोकि अमेरिका में रहते हैं।
उन्होंने मेल करके पुलिस को मामले में तहरीर दी है। अपनी तहरीर में सुरेश महाजन ने लिखा है कि उनके जीजा और बहन जिनकी डेथ हो चुकी है। उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी को बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री कब्जा कर रही है।
इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रीना गोयल, उनके दो बेटे और रीना के साथ काम करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है।