BJP ज्वाइन करना चाहते हैं ये जज…. जानिए इनके बारे में…
तेलंगाना : तेलंगाना में चुनाव की सरगर्मियों को देखते हुए सभी पार्टियां लोकप्रिय चेहरों को जोड़ने में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में फैसला सुनाए जाने के कुछ घंटे बाद इस्तीफा देने वाले पूर्व न्यायाधीश के. रविन्दर रेड्डी ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई है। उन्होंने भाजपा को “देशभक्त पार्टी” करार दिया और कहा कि यह ऐसी पार्टी है जिसमें “परिवार का शासन” नहीं है। हालांकि भाजपा ने अभी इसपर रुख साफ नहीं किया है।
ज़रूर पढ़ें : क्या आपको भी बैंक भेज रहे हैं क्रेडिट और डेबिट कार्ड बदलने के मैसेज….
बता दें कि रेड्डी की आतंकवाद निरोधी अदालत ने इसी साल 16 अप्रैल को 400 साल पुरानी मक्का मस्जिद के परिसर में हुए विस्फोट मामले से हिंदुत्व के प्रचारक असीमानंद और चार अन्य को बरी किया था। रिमोट के जरिये हुए विस्फोट में नौ लोग मारे गए थे और 58 घायल हुए थे। घटना 18 मई, 2007 को हुई थी।ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रेड्डी के इस फैसले पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व जज को मक्का मस्जिद मामले में पसंदीदा फैसला देना का इनाम मिला रहा है।
ओवैसी ने कहा, “हां पता है, रिटायर्ड जज साहब आप किधर जा रहे हैं। सुप्रीम लीडर और असीमानंद एंड कंपनी द्वारा आपके लिए चुनाव प्रचार कर आपको इनाम दिया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि आप अपनी जमानत (चुनाव में) भी नहीं बचा पाएंगे।”वहीं तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष के लक्ष्मण ने बताया, “पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के हालिया हैदराबाद दौरे के दौरान रेड्डी ने उनसे मुलाकात की थी। लेकिन पार्टी अभी उनको लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है कि उनकी सेवा लेनी या नहीं।” उन्होंने यह भी बताया कि रेड्डी को अभी भाजपा की सदस्यता नहीं दी गई है और उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दफ्तर की ओर से अगले संदेश का इंतजार करने को कहा गया है।