भाजपा देश को हिन्दू-मुस्लिम में बांटना चाहती:केजरीवाल…
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने कहा है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश को हिन्दू-मुस्लिम में बांटना चाहती है। केजरीवाल ने सोमवार को भाजपा विधायक ओ पी शर्मा के आप विधायक अमनतुल्ला खान पर की गई अपमान टिप्पणी के बाद यह बात कही।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक…
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक ओ पी शर्मा ने दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन कार्यवाही के दौरान आप विधायक अमनतुल्ला को‘आतंकवादी’कहा। भाजपा विधायक की इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा देश को हिन्दू-मुस्लिम में बांटना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारुढ़ भाजपा ठीक वही करना चाहती है जो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान करना चाहता है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “भाजपा देश को हिन्दू-मुस्लिम में बांटना चाहती है। सत्तारुढ़ भाजपा ठीक वही करना चाहती है जो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान करना चाहता है।”
भाजपा विधायक को देखिए-शर्मनाक
भाजपा भारत को हिंदू मुसलमान में बाँटना चाहती है
यही पाकिस्तान चाहता है। भाजपा पाक के मंसूबे पूरे कर रही है
मोदी जी नवाज़ शरीफ़ से मिलने पाक क्यों गए, ISI को पठानकोट में जाँच के लिए क्यों बुलाया? भाजपा और पाकियों के क्या गुपचुप रिश्ते हैं? https://t.co/n5cnEqZ7Kf
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 6, 2018