भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की नेता प्रतिपक्ष पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मुख्यमंत्री को मांगनी पड़ी माफी | Nation One

भीमताल : उत्तराखंड में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अमर्यादित बयान के लिए सत्ता के मुख्यमंत्री को विपक्षी दल के नेता से माफी मांगनी पड़ी हो। जी हां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश की उम्र को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पार्टी की ओर से माफी भी मांगनी पड़ी।

बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भीमताल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस लीडर और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को लेकर विवादित बयान दिया है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ” विपक्ष के नेता कह रहे हैं कि बहुत से विधायक मेरे संपर्क में हैं, अरे बुढ़िया तुझसे क्यों संपर्क करेंगे।” बीजेपी अध्यक्ष का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और उनकी जम कर किरकिरी हो रही है।

वही इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उन्होंने ट्वीट कर भगत के बयान पर दु:ख जताते हुए निजी रूप से क्षमा मांगी है। उन्होंने लिखा है कि वह व्यक्तिगत रूप से इंदिरा हृदयेश व उन सभी से क्षमा चाहते हैं जो इस घटना से दुखी हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से बात कर पुनः शमा याचना करेंगे।