कन्नौज पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सीएए, एनआरसी विरोध पर सपा, कांग्रेस और बसपा को घेरा है। उन्होने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिये विपक्षी राजनीतिक दल एक विशेष वर्ग को गुमराह कर उपद्रव कर रहा है। उन्हीने कहा कि जनजागरूकता अभियान के बाद जल्द ही प्रदेश में सीएए का विरोध खत्म हो जाएगा।
स्वतंत्र देव सिंह कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक के पिता स्व. ओम प्रकाश पाठक की प्रथम पुण्यतिथि पर समरसता सेवा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बनकर आये थे। लखनऊ में हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या किये जाने की बात पर उन्होंने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश की कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। बजट के बारे में पूछने पर उन्होने कहा कि यह बजट हर वर्ग के लिये फायदेमंद है। हिन्दू नेता की हत्या के मामले में अखिलेश यादव की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि अब उन्हें सब दिख रहा है। पिछले 15 साल से प्रदेश में गुंडाराज चल रहा था तब उनकी आंखें क्यों बन्द थी।
समरसता शिविर मे हुयी जनसभा में स्वतंत्र देव एक शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने मौजूद भीड़ को माता पिता की सेवा करने, पत्नी बच्चों को शाम को घुमाने सहित कई नसीहतें दी। उनकी एक नसीहत भीड़ को चौंकाने वाली लगी। उन्होंने कहा कि गुटखा खाओ, लेकिन बच्चों से न मंगवाओ।