दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रभारी प्रकाश जावेड़कर और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस वार्ता करके कहा कि 11 एससी, चार महिलाएं शामिल है। बता दें कि बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भाजपा मुख्यालय में करीब ढाई घंटे चली थी। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था।
आम आदमी पार्टी ने जहां मौजूदा 46 विधायक को टिकट दिया है तो वहीं 15 विधायकों के टिकट काटे है। जबकि आठ महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपटगंज से चुनाव लडेंगे।