भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया, कौन बनेगा अगला मुख्यमंत्री | Nation One
उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि तीरथ सिंह रावत को राज्य में उपचुनाव को लेकर अनिश्चितता के कारण इस्तीफा देना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अब एक मौजूदा विधायक शीर्ष पद को भरेगा।
कौशिक ने बताया कि चुनाव आयोग को चुनाव कराने में कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन कोरोना के कारण यह अमल में नहीं आ सका। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में इस्तीफा ही एकमात्र विकल्प था।
इस बीच आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज देहरादून पहुंचेंगे, जिसके बाद दोपहर 3 बजे विधानमंडल की अहम बैठक होगी। कौशिक ने कहा, “हम सीएम का चुनाव करेंगे। उसके बाद, हम सरकार गठन के लिए राज्यपाल से मिलेंगे। सीएम विधायकों में से हो सकते हैं।”
बता दें कि इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि राज्य में संवैधानिक संकट को देखते हुए फैसला सही था। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। संवैधानिक संकट को देखते हुए मुझे लगा कि मेरे लिए इस्तीफा देना सही है। रावत ने कहा, ”मैं केंद्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे मौका दिया है।”
बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के चार महीने से भी कम समय बाद इस्तीफा दिया। इस साल 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले रावत को छह महीने के भीतर राज्य विधानसभा के लिए चुना जाना था।
लेटेस्ट न्यूज़-