राज्यसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहकर उत्तराखंड के दुख दर्दों को दूर करने का काम किया जाएगा।
राज्यसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी नामांकन कराने विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी टीम में उत्तराखंड का विशेष स्थान है। उत्तराखंड के लिए बहुत काम कि जाएंगे।
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने अनिल बलूनी के उम्मीदवार बनने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से ही उम्मीदवार के चुने जाने से राज्य के विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस बार राज्यसभा उमीदवारों में युवाओं पर अपना भरोसा दिखाया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ये भी कहा कि इससे दिल्ली में उत्तराखंड की मजबूत पैरवी भी होगी।
स्थानीय को तरजीह
भाजपा ने स्थानीय प्रत्याशी को ही तरजीह दी है। बलूनी मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के कोट ब्लाक के नकोट गांव के रहने वाले हैं। उनकी ससुराल हल्द्वानी में है। राज्यसभा सीट से यदि एक ही नामांकन हुआ तो मतदान की जरूरत नहीं पड़ेगी और 15 मार्च को ही चुनाव निर्विरोध संपन्न हो जाएगा। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है। जबकि पर्याप्त अनुमोदक न होने से निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव लड़ना कठिन है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।