देहरादून में विधायक चैंपियन और देशराज कर्णवाल ने की नई पहल
उत्तराखंड़ के हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक एक बार फिर दोनों विधायक चर्चा में आ गए है। जो कभी एक दूसरे को जान से मारने की धमकी देने को लेकर सुर्खियों में थे तो वही अब एक दूसरे को गले लगाते दिखे।
बता दें कि विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और विधायक देशराज कर्णवाल ने नए साल पर नई पहल करते हुए सब गिले शिकवे दूर कर दिए है।
इसके साथ ही दोनों ने एक दूसरे को गले लगाते हुए आज देहरादून में संयुक्त पत्रकार वार्ता की।इस दौरान दोनों ने कहा कि वह एक-दूसरे पर दर्ज कराए सभी मुकदमे वापस लेंगे। जिससे सियासत गरमाने लगी है।
बता दें कि भाजपा से निष्कासित खानपुर के विधायक प्रणव चैंपियन बीते दो दिन से मुख्यमंत्री आवास के चक्कर काट रहे थे। लेकिन पार्टी की सबसे बड़ी आशंका पार्टी विधायक देशराज कर्णवाल और उनके बीच का विवाद था जो अब खत्म होता दिख रहा है।
माना जा रहा है की दोनों नेताओं के बीच पैच अप कराने में मुख्यमंत्री खेमा खासा जोर लगा रहा था। कर्णवाल को चैंपियन से रिश्ते सुधारने को कहा गया है ताकि उनकी पार्टी वापसी कराने में आसानी हो।