
भड़काऊ बयानों से चर्चा में आए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को मिली Y श्रेणी सुरक्षा
आम आदमी पार्टी से भाजपा में आए कपिल मिश्रा को Y श्रेणी सुरक्षा दी गई है। Y श्रेणी सुरक्षा उनके भड़काऊ भाषणों के चलते दी गई है। गृह मंत्रालय द्वारा कपिल मिश्रा को यह सुरक्षा दी गई है। अब उनके साथ उनकी सुरक्षा के लिए हर वक्त 6 सुरक्षाकर्मी साथ होंगे।
बीते कई दिनों से वे लगातार अपने भड़काऊ बयानों को लेकर चर्चाओें का विषय बने हुए हैं, जिस कारण उन्हें कई तरह की धमकियां भी मिल रही हैं। इस सब को लेकर उन्होंने सरकार से सुरक्षा की अपील की थी। सरकार द्वारा उनकी जान के खतरे को देखते हुए Y श्रेणी सुरक्षा उन्हें प्रदान की गई है। अब चौबीसों घण्टे उनके साथ 6 सुरक्षाकर्मी साथ रहेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने इस पर ट्वीट कर कहा कि ऐसे भड़काऊ बयान देने वालों को गिरफ्तार करने के बजाय सरकार उन्हेें सुरक्षा प्रदान कर रही है।