जंगलों में आग के लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार : सूर्यकांत धस्माना | Nation One

देहरादून : उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग के लिए कांग्रेस पार्टी ने राज्य की भाजापा सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराते हुए तीरथ सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि फरवरी मार्च में जब राज्य सरकार व वन विभाग को जंगलों में आग से निपटने की तैयारी करनी थी तब भाजपा अपने घर में लगी आग पर काबू करने की रणनीती बना रही थी।

उन्होंने आदे कहा कि अभी भी भाजपा अपने घर में लगी आग को ठीक से काबू भी नहीं कर पाई की राज्य के जंगल धधक उठे और अप्रैल पहले सप्ताह में स्थितियां इतनी भयावह हो गईं कि राज्य में सैकड़ों हैक्टेयर जंगल जल कर राख हो गए और हज़ारों हैक्टेयर पर खतरा मंडरा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य का आपदा प्रबंधन तंत्र लकवा ग्रस्त हो रक्खा है और वन विभाग तो कुम्भकर्णीय नींद सो रहा है। धस्माना ने कहा कि राज्य में आपदा प्रबंधन की दुर्दशा का अंदाज़ा तो हाल हो में रिणी जोशीमठ में ऋषि गंगा व धौली गंगा में आई आपदा से ही लगाया जा सकता है।

जहां दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक सुरंग में दबे सैकड़ों लोगों के शवों को नही निकाला जा सका है।