खबर लखनऊ से है जहां पर भारतीय जनता पार्टी ने उन्नाव के चर्चित रेप मामले में दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को उन्नाव में जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी बनाया। संगीता सेंगर उन्नाव से पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष थीं। बीजेपी ने एक बार फिर उन्हें टिकट दिया है।
आपको बता दें कि, कुलदीप सिंह सेंगर बांगरमऊ से बीजेपी के टिकट पर चार बार के विधायक रह चुके हैं। साल 2017 में चर्चित उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया गया था। इस घटनाक्रम के बाद बीजेपी ने कुलदीप सिंह सेंगर को अगस्त 2019 में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
रिपोर्ट : साहिल भारती