Birthday Special: कुछ इस तरह संघर्षों से भरा हुआ था हार्दिक का बचपन….

हार्दिक पण्ड्या

हार्दिक पण्ड्या जिनका पूरा नाम हार्दिक पांड्या है। भारतीय क्रिकेट के एक उभरते हुए खिलाड़ी है। जिनका जन्म सूरत, गुजरात में 11 अक्टूबर 1993 को हुआ था। आज वह अपना 26वां जन्म दिन मना रहे है।

संघर्षो से भरा पड़ा था हार्दिक पांड्या बचपन…

उन्होंनें बहुत कम समय में टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई और दुनिया भर में एक जाने-माने खिलाड़ी बन गए। उनका यह सफर असान नहीं था। आज जिस मुकाम में वो है, वहाँ तक का सफर उनके लिए काफी संघर्षो से भरा पड़ा था हार्दिक पांड्या बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे और इसलिए वह ट्रक से सफर करते हुए मैच खेलने जाते थे।

हार्दिक के पिता क्रिकेट के बहुत बड़े दीवाने…

हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या क्रिकेट के बहुत बड़े दीवाने हैं और वह अपने दोनों बेटों (हार्दिक व क्रुणाल) को मैच दिखाने के लिए ले जाते थे। यहीं से हार्दिक और क्रुणाल को क्रिकेटर बनने की प्रेरणा मिली। वहीं हार्दिक पांड्या अब टीम इंडिया के प्रमुख और विश्व के सक्रिय सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: VIDEO: बिजली की तार पर उर्वशी रौतेला ने स्टेज पर गिराई बिजली…