ट्राले की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
मंगलवार की देर रात बाइक सवार बगवाड़ा के पास ट्राले की चपेट आ गया। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान बाइक में दो लोग सवार थे। दूसरे को मामूली चोट आई है। जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार खेड़ा वार्ड नं. 5 निवासी छोटेलाल 42 पुत्र नत्थूलाल यहां ड्राइवरी का काम करता था। मंगलवार की देर रात वह अपने साथी दरू किच्छा निवासी ओमप्रकाश पुत्र किशन लाल के साथ बाइक में किच्छा से रुद्रपुर की ओर आ रहा था। इस दौरान बगवाड़ा राधा स्वामी सत्संग भवन के पास 22 टायरा ट्राला मोड़ काट रहा था कि तेज गति से आ रहा बाइक सवार संतुलन खो बैठा। बाइक छोटेलाल चला रहा था।
बाइक में ब्रेक मारते ही बाइक सवार छिटक गया। ट्राले की जद में आने के कारण बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
छात्र की ट्रक से कुचलकर मौत
देहरादून हाईवे पर ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया। छात्र मेरठ का रहने वाला था। हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
गणेशपुर पुल के पास से एक युवक साइकिल से जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की शिनाखत विपिन (26) पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी इंचैली मवाना रोड मेरठ के रूप में हुई। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक का पीछा किया, लेकिन पुलिस को पीछे लगा देखकर आरोपी चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।
एसएसआई गंगनहर चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि विपिन रुड़की में एक निजी कॉलेज में पढ़ता था। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने पर ज्यादा जानकारी मिल पाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक नंबर के आधार पर आरोपी चालक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।