Bihar : लोगों के पेशाब ने सड़ा दिया रेलवे का यह पुल, कैमरे पर कहा- “हमको पथरी है तो क्या करें” | Nation One
Bihar : बिहार के पटना से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां का एक पुल सिर्फ लोगों के पेशाब करने की वजह से सड़ गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि यह पुल राजेन्द्र नगर स्टेशन के पास का है। पुल से दिनभर कई लोग गुजरते है, और वहां से जाते समय पेशाब भी करते हैं, जिस वजह से आज इस पुल की हालत खराब हो चुकी है।
बता दें कि यह पुल रेल लाइन के ऊपर से गुजरता है। और हर वक्त यह लोगों से लबालब भरा रहता है। लोगों द्वारा यहां ज्यादा पेशाब करने की वजह से जो यूरिक एसिड पैदा होता है उससे पुल का एक हिस्सा पूरी तरह से खराब हो गया है।
Bihar : 500 रुपये का जुर्माना
वहीं जानकारी है कि रेलवे अब पुल के उस हिस्से को ठीक कर नए लोहे के पार्ट्स लगा रही है। साथ ही पुराने लोहे के हिस्सों के पास साफ शब्दों में लिखा है कि जो भी इस जगह पेशाब करते पकड़ा जाएगा, उसे 500 रुपये का जुर्माना देना होगा।
वहीं जब वहां पेशाब करने वाले लोगों से बात की गई तो उन्होंने एक से बढ़कर एक बहाने बताने लगे। एक युवक ने बताया कि उसकी किडनी में पथरी है जिस वजह से वो ज्यादा देर तक पेशाब नहीं रोक सकता। वहीं कुछ लोगों ने अपनी गलती मानी और फिर कभी इस पुल पर पेशाब नहीं करने की कसम खाई।
Bihar : सरकार पर लापरवाही का आरोप
वहीं एक युवक ने इस लापरवाही के लिए सरकार पर आरोप लगाया। उसने कहा- सरकार तो इस ओर ध्यान नहीं देती है। पटना शहर में टॉयलेट की समुचित व्यवस्था नहीं है। सरकार और आम जनता को इसके लिए कड़े कानून बनाने होंगे।
उसने आगे कहा, सिर्फ लिख देने से की 500 रुपया का जुर्माना लगेगा, इससे नहीं चलेगा। बिहार में शराबबंदी कानून बना तो लोगों की गिरफ्तारी हो रही है ना। बिना हेलमेट के लोग चलते है तो उनको भी जुर्माना भरना पड़ता है। पुलिस और विभाग संबंधित लोगों को उसी तरह सख्ती बरतने की जरूरत है।” वहीं राजेंद्रनगर स्टेशन के अधिकारियों ने मामले पर बात करने से मना कर दिया।
Also Read : Farmani Naaz : मुस्लिम महिला द्वारा हर-हर शंभू भजन गाने पर हुआ विवाद, मौलानाओं ने दिया ये फरमान | Nation One