बिहार: हाईवोल्टेज बिजली की तार से कई जख्मी तो कई लापता | Nation One

बिहार: समस्तीपुर में कल्याणपुर के नामापुर से एक बड़ा हादसा सामने आया है। बता दें कि यहां बागमती नदी में 8 लोग बिजली के तार की चपेट में आ गए। ये लोग बांध पर सोने जा रहे थे, इसी दौरान यह बिजली के तार की चपेट में आ गए। इस हादसे में 6 लोग करंट लगने के कारण बुरी तरह झुलस गए।

इस बात की सूचना पंचायत समिति सदस्य राम दुलारी देवी ने बीडीओ धर्मपाल कुमार प्रभाकर और स्थानीय थाना को दी है। देर रात मौके पर पहुंचे बीडीओ ने भी इस बात की पुष्टि की है। वहीं दूसरी तरफ गांव वाले दो लोगों के लापता होने की बात बता रहे हैं।

वहीं सभी जख्मी लोगों को कल्याणपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है। एक लड़की की हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

बता दें कि लापता हुए लोगों की तलाश जारी है। इस घटना का करयम यब बताया जा रहा है कि, बारिश होने के कारण बागमती नदी में पानी का स्तर बढ़ गया था जिसके कारण पीड़ितों के घर में बाढ़ का पानी घुस गया है। इसलिए एक नाव पर 10 से 11 लोग नामापुर गांव से सवार होकर बांध पर सोने के लिए जा रहे थे।

रात के अंधेरे में नाविक को 11 हजार वोल्ट का तार दिखाई नहीं दिया, जिसके कारण इसकी चपेट में आने से सभी नाव सवार झुलस गए और पानी में गिए गए।

 

नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट