Bihar : साधु के भेष में बसहा बैल के साथ घूम रहे थे 6 मुस्लिम युवक, बजरंग दल ने पकड़ा | Nation One
Bihar : पुलिस ने बिहार में साधु होने का नाटक करने वाले और हिंदू समाज की भावना के साथ खिलवाड़ करने वाले छह संदिग्ध मुसलमानों को हिरासत में लिया है। सभी की जांच की जा रही है। बता दे कि यह मामला वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर का है।
दरअसल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तड़के शहर थाना क्षेत्र के कदम घाट पर सभी संदिग्धों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इनके पास से दो आधार कार्ड और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
Bihar : कई दिनों से साधुओं के वेश में इलाके में घूम रहे
सभी संदिग्ध उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं और सावन के महीने में बैलों के साथ इलाके में घूमते और भीख मांगते थे। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आर्यन सिंह ने आरोप लगाया है कि ये लोग कई दिनों से साधुओं के वेश में इलाके में घूम रहे थे। सभी बसने वाले बैलों के साथ सड़कों पर घूमते थे और लोगों से पैसे या अनाज मांगते थे।
उन्होंने सभी को बताया गया कि वे हिंदू नहीं बल्कि मुसलमान हैं, जिसके बाद आज उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। आर्यन सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि सभी रोहिंग्या मुसलमान हैं और किसी न किसी संगठन से जुड़े हैं और साजिश के तहत जिले में घूम रहे हैं।
Bihar : जीविका कमाने के लिए साधु का वेश
हालांकि, गिरफ्तार संदिग्धों का कहना है कि उन्होंने भीख मांगकर जीविका कमाने के लिए साधु का वेश बनाया। कहा जाता है कि कई जिलों में साधुओं की तरह काम करने वाला एक पूरा समूह है। हाजीपुर में भले ही कई जगहों पर मुसलमान हैं, लेकिन यह भी कहा जाता है कि वे साधुओं की आड़ में भीख मांग रहे हैं।
पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया और पहले मेडिकल जांच की, जिसके बाद सभी के नाम और पते का सत्यापन किया गया। एसपी मनीष ने बताया कि सभी के नाम-पते की पुष्टि कर सभी को मुचलके पर छोड़ दिया गया है। एसपी ने कहा कि सभी गरीब लोग हैं जो भीख मांगकर गुजारा करते हैं। वहीं कहा जा रहा है कि उनके पास मिले बैल को गौशाला को सौंप दिया जाएगा।
Also Read : 5G Auction : भारत में 5G स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू, अब बदल जाएगा कॉल और इंटरनेट यूज का तरीका | Nation One