
बिग बॉस: पारस छाबरा ने पवित्रा पुनिया पर साधा निशाना | Nation One
बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया इस वक्त बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा को लेकर काफी सुर्खियों में है। पवित्रा ने शो में जाने से पहले पारस के लिए काफी कुछ कहा था, और उनसे अफेयर को अपनी सबसे बड़ी गलती बताया था। बिग बॉस में पवित्रा का गेम देखने के बाद पारस ने उनपर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, पवित्रा शो में उनकी नकल कर रही हैं।
पारस ने पवित्रा पर बोलते हुए कहा कि, उन्होंने घर में जाने से पहले बहुत सारी चीजें मेरे बारे में बोली हैं। वह उनकी गलतफहमी है। मैं एक बात कहना चाहूंगा कि अच्छा हुआ मैंने पवित्रा से रिश्ता खत्म कर दिया। पवित्रा बिग बॉस में मेरी नकल कर रही है। वहीं निक्की तंबोली माहिरा शर्मा की नकल कर रही है।
वहीं उन्होंने निशांत मलकानी के बारे बोला कि,अच्छी बॉडी है तो घर मैं क्यों नही किसी लड़की के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ा रहे हैं। रुबीना और अभिनव की जोड़ी के बारे में पारस मे कहा कि, उन्हें उन दोनो की जोड़ी काफी अच्छी लगती है। उन्होंने कहा, अभिनव बड़े ही जुुनूनी हैं और रुबीना अच्छी खिलाड़ी हो सकती हैं।