
बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस, एक की मौत, 40 लोग घायल
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 40 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदिकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वही सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: देश को नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत, उन्हीं के हाथों में सुरक्षित है देश : योगी आदित्यनाथ
मिली जानकारी के मुताबिक कुल्लू के लगवैली के शालंग में मिनी निजी बस ठाकुर कोच नाले में गिर गई। हादसा कुंगी नाला के पास हुआ बताया जा रहा है। हादसे में एक की मौत और एक यात्री गंभीर घायल है। मृतक की मौत बस के नीचे आने से हुई है। 40 लोगों के घायल होने की सूचना है। बाकी यात्रियों को हिल्की चोटें आई हैं। इनका उपचार रीजनल अस्पताल कुल्लू और पीएचसी भुट्टी में चल रहा है।