बड़ी खबर: जम्मू स्टैंड के पास बस में मिला 15 KG विस्फोटक…
जम्मू: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन वो कोई न कोई नए कारनामे कर ही रहा है। वहीं एक बार फिर पाकिस्तान ने एक नापाक हरकत की है जिससे सुरक्षा बलों ने नाकाम किया है।
बुधवार को जम्मू में सुरक्षा बलों ने आतंकी साजिश को नाकाम किया है। जम्मू बस स्टैंड के पास एक बस से 15 किलो विस्फोटक मिला है। विस्फोटक बैग से मिला है। कठुआ में बिलावर में बस के कंडक्टर को बैग दिया गया था। बता दें कि कुछ दिन पहले ही कठुआ के बिलावर इलाके से ही 40 किलो विस्फोटक मिला था। बिलावर कठुआ जिले का एक कस्बा है।
बहरहाल, बस स्टैंड से बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद से उसकी जांच की जा रही है । वहीं इस बात की भी जांच की जा रही है कि आखिर इस विस्फोटक के जरिए क्या साजिश रची गई थी । इस घटना के बाद जम्मू में अलर्ट जारी कर दिया गया है ।
ये भी पढ़ें: 1 अक्टूबर 2019 : आज से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आपकी जेब में पड़ेगा कितना असर…