बड़ा तोहफा: दिल्ली में आठ रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, घटाया वैट | Nation One
दिल्ली सरकार ने जनता को राहत देते हुए पेट्रोल के दाम कम कर दिए हैं। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में अरविंद केजरीवाल सरकार ने वैट को कम करने बड़ा फैसला लिया है।
दिसंबर महीने की पहली तारीख यानी बुधवार को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट कम कर दिए हैं, इससे पेट्रोल के दाम 8 रुपये तक कम हो जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर VAT को 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 प्रतिशत कर दिया है। नई दरें आज आधी रात से लागू होंगी।
हरियाणा और उत्तर प्रदेश के शहरों में पहले ही ऐसे फैसले लिए जा चुके हैं। इन शहरों में VAT घटाने या कम होने के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 5 रुपये का अंतर आ चुका है।
अभी क्या हैं रेट
बुधवार को दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। हालांकि पेट्रोल अब भी प्रति लीटर 103.97 रुपये हैं।
आज दिल्ली में डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं। पर अब पेट्रोल की कीमत में आठ रुपये की गिरावट आएगी। सूत्रों ने बताया कि वैट में कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत मौजूदा 103 रुपये प्रति लीटर से घटकर 95 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।