Big Breaking : उत्तराखंड सरकार राज्य में जल्द लगा सकती है कर्फ्यू | Nation One
देहरादून : कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन के बाद अब उत्तराखंड में सरकार जल्द सभी राज्य में कर्फ्यू लगा सकती है। कर्फू लगने के बाद बाद लोगों को 7 से 1 बजे तक सामान लाने का छूट भी नहीं मिलेगा। और वहीं दुकानों को खोलने के लिए भी 6 घंटों की छूट नहीं मिलेगी।
आपकों बता दें कि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार का कहना है कि अगर लॉकडाउन को लेकर जनता सहयोग नहीं करेगी तो जल्द राज्य में कर्फ्यू लगाया जा सकता है। कोरोना वायरस के फैलाव को लेकर सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर जनता चाहती है कि उन्हें ऐसे ही छूट मिले तो उन्हें सरकार के नियम आदेशों का पालन करना होगा।
धन सिंह रावत का कहना है कि राज्य में कर्फू लगाने पर सरकार विचार कर सकती है। जिसके बाद दुकानदारों से लेकर आम जनता को 6 घंटे की छूट नहीं मिलेगी। बता दें कि उत्तराखंड मेें 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसमे से एक आईएफएस अफसर को छुट्टी दे दी गई है। और बाकियों का इलाज जारी है।