‘बिदाई’ सीरियल फेम सारा खान कोरोना वायरस पॉजिटिव, घर पर हुईं क्वारंटीन | Nation One
फेमस सीरियल ‘सपना बाबुल का बिदाई’ फेम एक्ट्रेस सारा खान कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी. सारा खान ने बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है.
सारा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- दुर्भाग्य से आज मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं!! अधिकारियों और डॉक्टरों ने सलाह दी है कि मैं खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लूं. मैं अभी ठीक महसूस कर रही हूं और जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही हूं.”
वहीं इससे पहले अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा और फेमस रैपर रफ्तार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन स्टार्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी फैन्स के साथ साझा की थी.
https://www.instagram.com/p/CE8iLsNBbaw/?utm_source=ig_embed
सारा खान साल 2010 में बिग बॉस 4 में भी नज़र आ चुकी हैं. उन्होंने शो में ही टीवी एक्टर अली मर्चेंट से शादी की थी, लेकिन दो महीने बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी. सारा कई म्यूजिक वीडियो में भी नज़र आ चुकी हैं. वो कई पाकिस्तानी सीरियल्स में भी दिखाई दे चुकी हैं.
सारा ने बिदाई सीरियल के बाद ‘प्रीत से बंधी ये डोरी राम मिलाई जोड़ी’ में मोना का किरदार निभाया. इसके बाद वो ‘जुनून: ऐसी नफरत तो कैसा इश्क’ में दिखाई दीं. ‘ससुराल सिमर का’ शो में सारा इच्छाधारी नागिन भी बनीं. इसके अलावा वो ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘एनकाउंटर’ और ‘तुझसे ही राब्ता’ में दिखाई दीं.