लखनऊ: आजम खां और जया प्रदा के बीच चल रही जुबानी जंग का मामला अब बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक तो सिर्फ आजम खां ने ही जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी लेकिन अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने भी जया प्रदा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब्दुल्ला आजम खान ने रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के विवादित बयान (अली -बजरंगबली) पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होने भाजपा की रामपुर प्रत्याशी जयप्रदा को भी आड़े हाथो लिया। अब्दुल्ला आजम खान ने कहा कोई होली दिवाली और ईद के नाम पर लड़ने वाला नहीं एक साहब ने अली और बजरंगबली का झगड़ा करा दिया मैं कहना चाहता हूं… आपसे अली भी हमारे , बजरंगबली भी हमारे हमें अली भी चाहिए बजरंगबली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए
यह भी पढ़ें: भाजपा के रोड़ शो में शामिल हुई सपना चौधरी, दिल्ली की सड़कों वोटरो को लुभाने में लगी
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के बेटे अबदुल्ला आजम खां की बयानबाजी से आहत होकर जया प्रदा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा यह तय नहीं किया जा सकता कि इस पर हंसू या रोऊं। बाप की तरह बेटा निकलेगा इसकी जरा भी उम्मीद नहीं थी। वह तो एक शिक्षित आदमी है। आजम खां कहते हैं कि ‘मैं आम्रपाली हूं’ और आप कहते हैं कि ‘मैं अनारकली हूं,’ क्या आप समाज की महिलाओं को इसी नजरिए से देखते हैं?